अयोध्या, सितम्बर 6 -- बरसात का मौसम खत्म होते-होते संक्रामक रोग सिर उठाने लगते हैं। बारिश का पानी जगह-जगह इकट्ठा होने, ठीक से साफ सफाई ना हो पाने और तापमान में उतार-चढ़ाव संक्रामक रोगों के फैलने की एक बड़ी वजह बनते हैं। ऐसे में मच्छरों और मक्खियों से फैलने वाले डेंगू मलेरिया और डायरिया जैसे रोग आसानी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं। अपने जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां संक्रामक रोगों के मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि इनसे निपटने की तैयारियां भी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। लेकिन जहां जलभराव वाले और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र हैं वहां संक्रामक रोग फैलने का सर्वाधिक खतरा बना हुआ है। सीएचसी और पीएचसी के साथ-साथ बड़े अस्पतालों में संक्रामक रोगों के मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। लेकिन इलाज के ल...