अयोध्या, सितम्बर 20 -- शारदीय नवरात्र की आहट शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन से लेकर व्यवस्था से जुड़े तमाम विभाग तैयारी में लग गए हैं। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है तो पुलिस की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। दुर्गा पूजा के लिए पूजा समितियां ने पंडाल निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है और समितियों की ओर से सहयोग राशि हासिल की जा रही है। उधर, शहर से लेकर देहात तक मूर्तिकार मूर्तियों को फाइनल टच देने की कवायद में लग गए हैं। प्रतिमाओं को बनाने और सजाने-संवारने में मूर्तिकारों को कड़ी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती है,लेकिन उस सापेक्ष मुनाफा नहीं हो पाता। अपने कौशल और प्रतिभा से आस्था और श्रद्धा को जीवंत करने वाले मूर्तिकार शासन-प्रशासन की उपेक्षा तथा समय काल की परिस्थितियों से द...