अयोध्या, मई 2 -- अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षक समस्याओं से घिरी रहती हैं। घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए स्कूटी, कार या साधनों से विद्यालय तक का सफर जान खतरे में डालकर पूरा करतीं हैं। लम्बी दूरी की यात्रा तय कर अपने विभिन्न घरेलू दायित्वों को पूरा कर समय पर अपने विद्यालय पहुंचने की होड़ में इन महिला शिक्षिकाओं को प्रतिदिन की चुनौतियों से दो चार होना पड़ता है। जिले में 1792 परिषदीय विद्यालय हैं। 'हिन्दुस्तान की ओर से बोले अयोध्या अभियान के तहत महिला शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई तो कई तरह की बातें सामने आईं। अयोध्या के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या इनकी घर से स्कूल तक का सफर मुश्किलों ...