अयोध्या, सितम्बर 27 -- जिले में स्थाई और अस्थाई गौशालाएं तो हैं लेकिन छुट्टा जानवरों की समस्या फिर भी बनी हुई है। शहरों में सड़कों-चौराहों पर खड़े इनके झुंड की वजह से जहां हादसे होते हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में यह आवारा पशु फसलों को चौपट कर रहे हैं। सांडों के बीच जंग अक्सर सड़कों पर राहगीरों के लिए खतरा बनती हैं। वहीं सड़क पर आने जाने वालों को यह छुट्टा मवेशी लोगों को हादसे का शिकार बना रहे हैं। शहर में यह सड़क पर विचरण कर यातायात व्यवस्था को चुनौती देते हैं तो गांवों में खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत की कमाई को चौपट कर रहे हैं। आवारा जानवरों से न केवल शहर की सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि राह चलते लोगों को इनके सींग मार देने से दुघर्टना का भी शिकार होना पड़ता है। 'हिन्दुस्तान की ओर से चलाये जा रहे 'बोले अयोध्या अभिया...