अयोध्या, फरवरी 25 -- नम्बर गेम -143 कुल मदरसे जिले में संचालित हैं। - 135 मदरसे सरकार से मान्यता प्राप्त हैं जो प्रबंध समितियां अपने स्रोतों से चला रही हैं। - 08 अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों में नियुक्त शिक्षकों का सरकारी वेतन मिलता है। अयोध्या। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शुरू की गई मदरसा आधुनिकीकरण योजना से मदरसों को दीनी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा से जोड़कर मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सोच में बड़ा परिवर्तन आ गया। मदरसों में कुरान, हदीस और अरबी फारसी शिक्षा के साथ आज भी आधुनिक विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान भी पढ़ाई जा रही है। आधुनिक शिक्षा से मदरसों के बच्चे भी अब उच्च शिक्षा में कदम रखने के साथ अच्छे जॉब में भी जा पा रहे हैं। मदरसों के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का कहना है कि मदरसो...