अयोध्या, अगस्त 6 -- घाघरा ,सरयू और गोमती प्रमुख नदियां जनपद से होकर निकलती है। बिसुही गोमती और मड़ना, नदियां जिले की सीमा में बहती हैं। जिले में सबसे ज्यादा समस्या सदर तहसील के पूराबाजार, सोहावल और रुदौली के नदी से सटे निकटवर्ती गांव में होती। ज्यादा समस्या से ग्रसित गांव की संख्या 18 है। सरयू नदी के किनारे गांव में रहने वाले ग्रामीणों का नदी का जलस्तर बढ़ते ही जिंदगी खानाबदोश जैसी हो जाती है। क्योंकि पीड़ितों के पास पलायन का ही एक रास्ता बचता है। हर वर्ष गृहस्थी को बनाना और फिर समेटना नियति हो गई है। प्रतिवर्ष मानसून आते ही तराई क्षेत्रों में बसे ग्रामीण और किसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जलस्तर बढ़ने से लेकर कम होने के बीच मे सैकडों एकड़ जमीन पानी मे समां जाती है। समस्याएं प्रतिवर्ष आती हैं लेकिन स्थाई निदान आज तक नही निकला जिसे इन्हें ...