अयोध्या, दिसम्बर 13 -- अयोध्या धाम विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रही है। लेकिन इसी अयोध्या नगर निगम क्षेत्र स्थित अयोध्या कैंट स्थित प्रमुख बाजारों के व्यापारी आज भी जाम, पेयजल, शौचालय, जलभराव जैसी प्रमुख समस्याओं से जूझ रहे हैं। सितम्बर माह में हिन्दुस्तान अखबार के बोले अयोध्या की मुहिम के तहत अयोध्या कैंट स्थित प्रमुख बाजारों में से एक नाका चुंगी बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कहने को तो यह बाजार लगभग 90 वर्ष पुरानी है लेकिन आज भी यह बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। नाकाचुंगी बाजार में लगभग 1000 से अधिक दुकानें हैं। यहां गुरूवार को साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रतिदिन 5000 से अधिक लोग अपनी जरूरतों के सामान खरीदने आते हैं। 25 करोड़ से अधिक का टर्न ओवर इस बाजार क...