अयोध्या, मई 28 -- अयोध्या। शहर में पार्कों के सुंदरीकरण पर काफी कार्य हुआ है लेकिन शहर के कई ऐसे पार्क अभी भी हैं जो दुर्दशा का शिकार हैं। नगर निगम क्षेत्र में 64 पार्क स्थित हैं। लेकिन सात से आठ हजार की आबादी वाले वार्डों में एक भी पार्क नहीं है। पड़ोस में स्थित अवधपुरी कालोनी में दर्जनो पार्क बना कर छोड़ दिये गये हैं। 2018 में केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम के पांच पार्कों का सुंदरीकरण कराये जाने की योजना बनी थी। दावा किया गया था कि इन पार्कों पर 2.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक पार्क लिए 58 लाख रुपये का आवंटन भी हो गया था। इसमें कई पार्कों पर लाखों रुपए खर्च कर सुंदरीकरण भी कराया गया। लेकिन देखरेख न होने से यह पार्क खराब स्थिति में हैं। इसी का एक उदाहरण शहर की करीब चार दशक पुरानी अंगूरीबाग आवास विकास परिषद की स्थापित कालोनी ...