अयोध्या, अक्टूबर 11 -- राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या नगर निगम क्षेत्र का पूरी तरह से कायाकल्प किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के साथ अयोध्या धाम स्थित रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन का कायाकल्प किया जा चुका है। लेकिन अयोध्या कैंट स्थित वर्षों पुराना बस स्टेशन आज भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। आज भी यहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं में मयस्सर नहीं है। पेयजल के साथ ही शौचालय की समस्या से यहां आने व जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। पेयजल के लिए लगाए गए नल बंद पड़े हैं जबकि वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है। स्टेशन के अंदर शौचालय की सुविधा न होने से यात्रियों को समस्या होती है खासकर महिला यात्रियों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी बरसात होने पर बस स्टेशन के अंदर पानी व कीचड़ जमा हो जाता है जिससे चाल...