अयोध्या, अक्टूबर 31 -- निजी बसों में तकनीकि खराबी और तेज रफ्तार के कारण हादसे थम नहीं रहे हैं। बीते दिनों लखनऊ के काकोरी में चलती बस में आग लग गई थी, उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसी प्रकार बंगलुरु से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस भी सड़क किनारे पलट गई। बरसात में लम्बी दूर से आने वाली बस का वाइपर ही नहीं चल रहा था। बरसात होने पर वाइपर चला नहीं और बस कब सड़क किनारे जाकर पलट गई ड्राइवर को पता ही नहीं चला। इसी प्रकार के कई और हादसे बसों की तकनीकि खराबी और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। उधर निजी बस संचालकों की अपनी पीड़ा है। बसों के लिए न स्टैंड है और न ही पार्किंग ऐसे में सवारियां कहां से भरें। इधर उधर बस खड़ी करने पर ऑनलाइन चालान हो जाता है। संचालकों का कहना है कि व्यवस्थाएं ठीक हों तो बसों मे...