अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है आलम यह है कि गली मोहल्ले की सड़क भी नई कर दी जा रही हैं। लेकिन इसके उलट ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 60 से 70 प्रतिशत सड़कें की गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इसका सबसे बड़ा कारण मानक के विपरीत सड़कों का निर्माण करना है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क बनाने वाले ठेकेदार गिट्टी तो डाल देते हैं, लेकिन जिस मात्रा में चारकोल का प्रयोग करना होता है उस मात्रा में चारकोल का प्रयोग न कर केवल ऊपर से लिपाई करते हैं। जिसके चलते कुछ माह बाद ही सड़कें जर्जर होने लगते हैं और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं। अयोध्या।...