अयोध्या, सितम्बर 5 -- जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आज ग्रामीण इलाकों की सड़कें अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही विकास के नित्य नए आयाम जुड़ते चले जा रहे हैं। राज्य सरकार जनपद अयोध्या को विश्व पटल पर नंबर एक बनाने के लिए हर वह प्रयास कर रही है जिससे अयोध्या विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी में एक हो। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा लगातार अयोध्या के विकास के नाम पर भारी भरकम बजट भी दिया जा रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सड़कें आज भी अपनी बदहाली पर सिसक रही हैं। समय-समय पर लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गड्ढामुक्त अभियान चलाया जाता है लेकिन यह अभियान दिखावा बनकर ही रह जाता है। प्रतिवर्ष जिस सड़क को गड्ढामुक्त किया जाता है वही सड़क एक सप्ताह या एक माह बाद ह...