अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या। विकास प्राधिकरण की ओर से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के निकट कौशलपुरी कॉलोनी का निर्माण कराया गया है अलग-अलग चरण में विकसित इस कॉलोनी में गरीब से लेकर अमीर वर्ग तक के लिए मकान और प्लांट आवंटित किए गए थे। चौड़ी चौड़ी सड़कों का खाका खींचा गया था और राउंड द क्लॉक पानी और बिजली का दावा हुआ था। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बहु मंजिलें परिसर का निर्माण कराया गया था और घूमने टहलने तथा सौंदर्यकरण योजना के तहत पार्कों के निर्माण की कवायद आगे बढ़ी थी। आज जब कौशलपुरी कॉलोनी आवासीय योजना लगभग पूर्णता के कगार पर है और तमाम आवंटी विभाग तथा संबंधित विभाग के दावों और क्रियाकलाप से संतुष्ट नहीं है। कौशलपुरी कॉलोनी के बाशिंदों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने इस आवासीय योजना को विकसित करने के लिए एक नियोजित नक्शा खींचा था। हालां...