अयोध्या, नवम्बर 12 -- डिजिटलीकरण के दौर में लोगों को कम्प्यूटर,मोबाइल-टेबलेट और लैपटॉप पर निर्भरता बढ़ी है। कोविड काल में ऑनलाइन क्लासेस के कारण पढ़ाई और तैयारी के लिए लोगों की डिजिटल प्लेटफार्म की ओर रुझान में गुणोत्तर बढ़ोत्तरी हुई है। युवाओं और बच्चों में मोबाइल और कम्प्यूटर पर बढ़ती निर्भरता ने स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इस्तेमाल करने वालों को आंख से जुडी दिक्क्तों के अलावा मानसिक दिक्क्तों से दो-चार होना पड़ रहा है। जिसको लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से गंभीर चिंता जताये जाने के बाद सरकार की ओर से स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए उपाय पर कदम बढ़ाया गया है और परंपरागत पुस्तकालयों और पुस्तकों को बढ़ावा देने की योजना पर काम शुरू किया गया है। मगर यह प्रयास अभी व्यवहारिक दिक्क्तों से दो-चार है और परवान नहीं चढ़ पा रहा है। बाजार औ...