अयोध्या, जून 11 -- अयोध्या-करीब एक दशक पहले अयोध्या धाम में 14कोसी व पंचकोसी परिक्रमा से सटे चक्रतीर्थ में कांशीराम आवासीय कालोनी बनायी गयी थी। यहां 220 मकान हैं। चार मंजिला इमारत में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। लेकिन यहां रहने वाले लोगों को नागरिक सुविधाएं मयस्सर नहीं है। काशीराम आवासीय कालोनी में 80 प्रतिशत वह लोग रह रहे हैं जो अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण या विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के चलते अपनी जमीन और आशियाने गंवा चुके हैं। इन्हें यहां प्रशासन ने लाकर विस्थापित किया है। लेकिन इनके हालात बद से बदतर स्थिति में हैं। किसी के मकान में सीवर का पानी घुस रहा है और किसी की छत पर गंदगी पड़ी हुई है। यहां के बाशिंदों को नल से जल का दर्शन कई वर्ष से नहीं हुआ है। कालोनी में लगा नलकूप बंद पड़ा है और पानी की टंकी करीब एक दशक से सूखी और खराब दश...