अयोध्या, सितम्बर 24 -- जिला अस्पताल की इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में पैथालोजी व बायोकेमेस्टी के जांच की सुविधा है। माइक्रोबायलोजी की जांच के लिए नान मेडिकल साइंटिस्ट के पद पर तैनाती है। वही कमी माइक्रोबायलोजी से सम्बंधित डेंगू व चिकनगुनिया समेत कुछ जांच करते है। अस्पताल में माइक्रोबायलोजिस्ट की तैनाती नहीं है। जिसकी वजह से यहां कल्चर जैसी विशेष जांच की सुविधा नहीं हो पाती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा की गई आनलाइन बैठकों में यह मुद्दा लगातार उठता रहता है। अधिकारियों के मुताबिक शासन इसको लेकर गम्भीर भी है। अस्पताल में सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना 900 से 1200 के बीच मरीजों का पंजीकरण होता है। जिसमें हर मरीज को औसतन छह से सात प्रकार की जांच लिखी जाती है। रोजाना 250 ...