अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या मे राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या को पर्यटन का हब बनाने के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पौराणिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए सूबे की योगी सरकार भारी भरकम बजट जारी कर चुकी है। राज्य पर्यटन निगम की देखरेख में पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का काम विगत दो वर्ष से किया जा रहा है। लेकिन इन पौराणिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों की स्थिति कुछ खास सही नहीं हैं। मार्ग के सही न होने से श्रद्धालुओं को पौराणिक व धार्मिक स्थल तक पहुंचने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही नियमित साफ सफाई न होने से श्रद्धालुओं को बैठने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरिया स्थित अंधी अंधा श्रवणाश्रम, तारुन क्षेत्र स्थित राम वनगमन ...