अयोध्या, अगस्त 27 -- किसी स्मार्ट शहर की पहचान का अंदाजा चौराहे पर लक-दक यातायात व्यवस्था से लगाया जा सकता है, लेकिन रामनगरी के प्रमुख चौराहे की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चली है। अयोध्या को स्मार्ट सिटी का तमगा तो मिल गया। चौराहों पर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर क्षेत्र में 20 चौराहे पर आईटीएमएस स्थापित कर दिया गया है, लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। जाम के झाम की प्रमुख वजह शहर के प्रमुख चौराहों के इर्द- गिर्द निर्माण कार्य, आटो, ई- रिक्शा व ठेले- खोमचे का अतक्रिमण है। जबकि चौराहों पर जाम की समस्या से निजासत के लिए यातायात पुलिस जरूरत के मुताबिक मैनपावर बढ़ोत्तरी करती रहती है और नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों पर कार्रवाई भी होती है। बावजूद उसके जाम का झाम पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। अयोध्या सिटी के प्रमुख नाक...