अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मेधावी अपना भविष्य गढ़ने के लिए कोचिंग संस्थान और डिजिटल लाइब्रेरी को अस्त्र बना रहे हैं। अब अयोध्या पूर्वांचल में 'एजूकेशन हब का रूप ले चुका है। पड़ोसी जिले के ग्रामीण परिवेश के मेधावी बच्चे अयोध्या की कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए शिक्षारत हैं। ये मेधावी अपने घरबार से पलायन कर अयोध्या में किराए के मकान में रहे रहे हैं। 'हिन्दुस्तान ने मेधावियों की नब्ज टटोली तो जन्मस्थली से पलायन करने के पीछे उनके गृह जनपद में बेहतर कोचिंग संस्थान का अभाव, शैक्षिक वातावरण सहित तमाम संसाधनों की कमी अखर रही थी। मेधावियों की मानें तो उनके जिले में कोई अच्छा संस्थान नहीं और न ही घरों पर पढ़ाई का माहौल हैं। इसके अलावा बिजली, इंटरनेट जैसी तमाम बुनयादी सुविधाओं को अभाव है। इसलिए मेधावियों ...