अयोध्या, दिसम्बर 2 -- अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट शहर के अंदर परिवहन की रीढ़ बन चुके ऑटो और ई रिक्शा चालकों की प्रमुख समस्याओं पर नजर डाली जाए तो उनके लिए शहर में स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं है। अयोध्या में ऑटो ई-रिक्शा चालकों की प्रमुख समस्याओं में स्टैंड की कमी, ई-बस जैसे प्रतिस्पर्धी साधनों से कम किराया और सड़कों पर बिना स्टैंड के खड़े होने पर पुलिस द्वारा चालान का काट दिये जाने से होने वाली समस्या प्रमुख रूप से शामिल है। इन समस्याओं के समाधान के लिए ई-रिक्शा चालकों का मानना है कि शहर में निर्धारित ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाए और चार्जिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तो और बेहतर सेवाएं दी जा सकती हैं। शहर में ई-रिक्शाओं के खड़े होने के लिए कोई निर्धारित स्टैंड नहीं हैं, जिससे सड़कों पर खड़ा करना पड़ता है। स्टैंड न होने के कारण चौराहे पर ई-...