अयोध्या, अगस्त 4 -- नगर निगम अयोध्या क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक कालोनी 'बछड़ा लगभग 50 वर्ष पहले स्थापित हुई थी। 50 वर्ष से अधिक पुरानी इस कालोनी में 800 से अधिक मकान हैं। कालोनी में 10000 से अधिक आबादी को करीब एक दशक से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सीवर लाइन पड़ने के बाद से सड़क और जर्जर हो गयी। पाइप डालने के बाद जल निगम ने इसे कंकरीट से पाटकर इति श्री कर ली। लेकिन आज तक खुदाई के कारण टूटी हुई सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। पूरी कालोनी में नाली तो बनी है लेकिन कई जगह से टूटी होने के कारण नाली का पानी इधर-उधर बहता रहता है। इसके कारण थोड़ी सी बरसात में ही यहां पानी की निकासी की व्यवस्था चरमरा जाती है जिससे जलभराव इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। कॉलोनी की नालियां कभी कभार ही साफ होती हैं जिससे नालियां भटी पड़ी रहती हैं। बो...