अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या। जनपद में देहात और अर्द्धशहरी क्षेत्र में स्थापित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है,वहीं स्थापित शहरी क्षेत्र के छह और देहात क्षेत्र के 28 समेत कुल 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा की जाती है। हालांकि, पीएचसी और सीएचसी की पहचान रेफर सेंटर के रूप में ही होती है। इसके साथ ही श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या तथा सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज व जिला स्तर पर जिला अस्पताल और दर्शननगर ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवा संचालित की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल और जिला अस्पताल, कुमारगंज सौ शैय्या तथा श्रीराम चिकित्सालय से दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर को रेफर किया जाता है। दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय ...