अयोध्या, जून 20 -- अयोध्या। जनपद मुख्यालय स्थित नवीन मंडी को बने कई साल बीत चुके हैं लेकिन यह मंडी आज भी आधुनिक सुविधाओं से काफी दूर है। वर्ष 1998 में चौक से नाका पर नवीन मंडी स्थानांतरित करके स्थापित की गई थी लेकिन 27 साल बीत जाने के बाद भी नाका बाईपास स्थित इस मंडी मे व्यापार करने वाले व्यापारियों व ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर नहीं हो सकीं हैं। सुबह होते ही दूर दराज क्षेत्र के फल व सब्जी के व्यापारी भारी वाहनों से माल लेकर मंडी पंहुचते हैं जिनका व्यापार सुबह लगभग 11 बजे तक होता है। इस दौरान मंडी मे ग्राहकों व किसानों का हुजूम किसी मेले से कम नहीं होता। 'हिन्दुस्तान ने मंडी मे जाकर फल व्यापारियों से बात की तो उनके अंदर छिपा दर्द उनकी जुबां पर आ गया। व्यापारियों ने बताया कि बरसात का मौसम सिर पर है लेकिन जल निकासी की व्यवस्था मंडी प...