अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया से सम्बद्व राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज 'मनूचा के नाम से प्रसिद्व है। वर्तमान में 56 वर्ष पूरा कर चुका यह कॉलेज जिलेभर में बालिका शिक्षा के लिए शुमार था। किसी जमाने में इस कॉलेज में गोण्डा, अम्बेडकरनगर व अयोध्या जिले की पांच हजार से अधिक छात्राएं अध्ययनरत थीं और दाखिले के लिए मारामारी थी और काफी मशक्कत के बाद प्रवेश परीक्षा के जरिए मेधावियों को दाखिला मिल पाता था, लेकिन वर्तमान में सरकार की अनदेखी की वजह से हालात यह है कि विवि की ओर से आवंटित सीट भरने के लिए कॉलेज प्रशासन को प्रचार-प्रसार की जरूरत पड़ने लगी है। महाविद्यालय में स्थापना काल से ही स्नातक व परास्नातक के तहत तमाम पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। हालांकि कॉलेज में कला संकाय के अलावा विज्ञान व वाणिज्य संकाय में शिक्षा हासिल करने की ...