अयोध्या, जुलाई 15 -- रामनगरी अयोध्या में तकनीकी शिक्षा के जरिए युवाओं को भविष्य संवारने के लिए दूर- दराज भाग- दौड़ की जरूरत नहीं है, बल्कि नगरीय सीमा में बालक- बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा के लैस करने के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक स्थित है। अयोध्या के अलावा पड़ोसी जिलों के भी मेधावी युवा कॅरियर निर्माण के लिए ठिकाना बनाते हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक में शिक्षा के लिए कोर्स की उपलब्धता है और पढ़कर युवा काबिलियत के आधार पर नौकरी भी हासिल कर रहे हैं, लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए अनुभवी शिक्षकों का अभाव है और अतिथि शिक्षकों से कॅरियर निर्माण के लिए काम चलाऊ नीति के सहारे विद्यार्थियों का भविष्य संवारा जा रहा है। हिन्दुस्तान की बोले टीम ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर विस्तार से बात की। एक रिपोर्ट... अयोध्या। धार्मिक पटल पर ख्याति पाने क...