अयोध्या, नवम्बर 13 -- शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक चल रहे कई निजी नर्सिंग होम व अस्पताल मानकों को दरकिनार कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। पिछले कुछ महीने में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा किए गए निरीक्षणों में यह सामने आया कि कुछ अस्पताल बिना प्रशिक्षित चिकित्सक, बिना ओटी तकनीशियन, बिना विद्युत सुरक्षा एनओसी और बिना बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण व्यवस्था के संचालित हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार दिशा-निर्देश और नोटिस जारी करने के बावजूद इस तरह के संस्थानों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आई है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या, संवाददाता। जनपद में कई निजी नर्सिंग होम और अस्पताल ऐसे संचालित हो रहे हैं, जहां न तो चिकित्सक मानक के अनुसार हैं और न ही प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ। स्वास्थ्य विभाग पिछले कुछ ...