अयोध्या, नवम्बर 18 -- जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर स्थित रूदौली कस्बा जाम व अतिक्रमण की चपेट में है। ठेले- खोमचे के अतिक्रमण की वजह से सड़कें सिकुड़ गई है और दिनभर जाम के झाम से राहगीरों को जूझना पड़ता है। इसके अलावा पार्किंग न होने से ग्राहकों को दुकानों के सामने वाहन खड़ा करना मजबूरी है। इसलिए जाम के झाम राहगीरों को दिनभर जूझना पड़ रहा है। 'हिन्दुस्तान अखबार' ने रूदौली नगर की प्रमुख बाजार में जाम और अतिक्रमण की प्रमुख समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। पेश है बोले टीम की रिपोर्ट... अयोध्या। जिले की प्रमुख तहसील रूदौली के नगर पालिका क्षेत्र रूदौली लोगों की खरीददारी का प्रमुख बाजार है। बाजार में प्रतिदिन एक लाख लोगों का आवागमन होता है और 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, लेकिन बाजार में अतिक...