अयोध्या, नवम्बर 10 -- बोले मामूली बीमारियों का भी पीएचसी में इलाज होना मुश्किल ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख आधार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को माना जाता है। इससे लोगो को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है। मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है। लेकिन सुविधाओं की कमी की वजह से पीएचसी लोगो की अपेक्षाओं में खरे नहीं उतर रहे है। मरीजों का आरोप है कि हल्की सी गम्भीर बीमारी होने पर पीएचसी से दूसरे संस्थान पर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। जिससे जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज पर मरीजों का दबाव बढ़ जाता है। मरीजों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौसमी व समान्य बीमारियों का इलाज होता है। अन्य बीमारियों के लिए उच्च संस्थान जाने की सलाह दी जाती है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या, संवाददा...