अयोध्या, अगस्त 7 -- जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना औसतन 1200 मरीजों का पंजीकरण होता है। अस्पताल में स्वीकृत 50 पद के सापेक्ष केवल 21 चिकित्सक है। डाक्टरों की कमी का अस्पताल की चिकित्सीय सेवाओं पर असर पड़ता है। जिला अस्पताल में पूरे जनपद के साथ अगल-बगल के जनपदों के मरीज भी इलाज के लिए आते है। मरीजों की बढ़ती संख्या का दबाव चिकित्सकों पर रहता है। डाक्टरों की कमी होने के कारण कई बार चिकित्सक मरीज को समय भी कम दे पाते है। मरीजों व तीमारदारों ने अस्पताल के सभी पदों पर चिकित्सको की तैनाती करने की मांग किया है। इसके साथ में भीड़ नियंत्रण के अत्याधुनिक आनलाइन सिस्टम लगाने की मांग की है। जिससे घर बैठे वह अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सक से समय ले सके। उसी समय पर वह अस्पताल पहुंचे तथा उन्हें तुरंत इलाज भी मिल जाए। जिससे अस्पताल में लगने वाली लम्बी लाइन स...