अयोध्या, जुलाई 28 -- अयोध्या। किसी स्मार्ट नगर की पहचान बाजार की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण न होने और वाहनों के बेरोक-टोक फर्राटा भरने से लगाया जा सकता है। शहर के चौराहे जाम मुक्त न होना राहगीरों को काफी राहत देते हैं, लेकिन रामनगरी अयोध्या में आभा के अनुरूप यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चली है और शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग और पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण राहगीरों के लिए दिक्कत बन चुका है। इसके अलावा प्रमुख चौराहों पर जाम का झाम यातायात पुलिस के लिए सिरदर्द बना है और राहगीरों का सफर कांटो भरा है। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सड़क- चौराहे से लेकर ट्रैफिक सिग्नल व अन्य यातायात की सुविधा बढ़ा दी गई, लेकिन अतिक्रमण, अवैध पार्किंग ने दुश्वारियां बढ़ा दी है। पेश है हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या।...