अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कई संस्थाएं रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। जिले के कई रक्तदाता है, जो निरंतर रक्तदान करते रहते है। रक्तदान महादान केवल एक नारा नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का वह अमूल्य माध्यम है, जो अनगिनत धड़कनों को थमने से पहले संजीवनी प्रदान करता है। रक्तदान के बाद रक्तदाता को डोनर कार्ड दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल वह बाद में जरुरत पड़ने पर कर सकता है। गम्भीर मरीज की जानकारी मिलने पर रक्तदान करने वाली संस्थाएं उसे डोनर कार्ड उपलब्ध कराती है। लेकिन डोनर कार्ड केवल उसी जिले में मान्य होता है। संस्थाओं को मिले डोनर कार्ड की मान्यता हर जनपद में करने की मांग रक्तदाता, मरीज व तीमारदार कर रहे है। यदि कोई व्यक्ति दूसरे जनपद में अच्छी चिकित्सीय सुविधाओ का लाभ लेने के लिए जाता है। अगर उसे व...