अयोध्या, नवम्बर 17 -- बोले बार एसोसिएशन में लागू हो आरक्षण तो उठे हक की बात आधी आबादी आज हर व्यवसाय में बुलंदी पाने को बेताब है। समाजिक ताना-बाना का स्वरूप बदलने के साथ महिलाएं आज हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम कर रही है। ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक चलाने लगी हैं और घर-परिवार के साथ व्यापार-कारोबार में भागेदारी ही नहीं निभा रहीं बल्कि एक नया प्रतिमान गढ़ रही हैं। विधि व्यवसाय के क्षेत्र में वकालत पेशे से लेकर न्यायिक क्षेत्र में भी अब महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगीं हैं। न्यायिक क्षेत्र में पदार्पण कर रही हैं तो वकालत पेशे में महिला वकीलों की तादात लगातार बढ़ रही है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। महिला अधिवक्ताओं का कहना है कि मई माह में में हिंदुस्तान समाचार पत्र के माध्यम से समस्याओं की बात उठा...