अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या। मानसून आने मे लगभग पखवारे भर का ही समय बचा है लेकिन गांव से लेकर शहर तक की सड़के अपने गड्ढामुक्त होने का बाट जोह रही हैं। बरसात के मौसम मे सड़कों पर बने गड्ढे इस तरह लबालब भर जाते हैं कि यह नहीं पता चल पाता कि सड़क पर पानी है या पानी मे सड़क है। इसी कारण बरसात के मौसम मे दर्जनों लोग अकारण काल के गाल मे समा जाते हैं। जनपद मे नगर निगम क्षेत्र की बात हो या 11 विकासखंडों के अतंर्गत क्षेत्र हो कहीं भी ऐसा नहीं दिखाई देता कि कुछ सड़कें खराब न हों। विकासखंड अमानीगंज से सैदपुर कामाख्या धाम को जोड़ने वाली सड़क पर स्टेट बैंक के सामने से लगभग 100 मीटर तक पानी भरा रहता है । कामाख्या मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालु गिरकर चोटिल होते रहते हैं। जिम्मेदार समस्या जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं। राम मंदिर निर्माण के साथ ही करीब 12...