अयोध्या, सितम्बर 30 -- बोले बाजार में उत्साह का माहौल,पुराने स्टॉक को लेकर संशय पितृपक्ष व जीएसटी कटौती होने के कारण ग्राहकों व व्यापारियों के मन मे असमंजस की स्थिति के चलते बाजार मे मंदी छाई थी लेकिन पितृपक्ष के खत्म होने व जीएसटी को लेकर असमजंस की स्थिति दूर होने के बाद मंद पड़ी बाजार एक बार फिर अंगड़ाई लेने लगी है। दशहरा और दीपावली के नजदीक आते ही त्योहारों के मौसम में विभिन्न ब्रांड और कंपनियां अपने उत्पादों पर छूट का ऑफर लेकर ग्राहकों को सामने आ चुकी हैं। शहर के बाजार आफरों से सज गए हैं और दुकानदार भी जीएसटी की दरें घटने से त्योहारों पर इस बार पहले से अच्छा व्यापार होने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट अयोध्या। 22 सितम्बर से जीएसटी की छूट मिलने के बाद ग्राहक व व्यापारी दोनों उत्साहित हैं। ग्राहकों को स...