अयोध्या, अगस्त 1 -- जिला मुख्यालय से रूदौली नगर लगभग 50 किमी दूर है। रामनगरी अयोध्या की मर्यादा के अनुरूप रूदौली नगर पौराणिकता को समेटे हुए है। प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है, लेकिन 14वीं शताब्दी में पासी राजा रूद्रमल द्वारा स्थापित रूद्रावली (अब रूदौली) की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्ता को पलीता लगाया जा रहा है। रूदौली से चहुं दिशा में आपसी सौहार्द की खुशबू बिखेरी जाती है, लेकिन आज भी अतिक्रमण, पार्किंग, साफ- सफाई, बदहाल सड़कें व अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बदहाल है और लोगों को जाम, अतिक्रमण व अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... रौजागांव (अयोध्या)। रूदौली नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड में लगभग एक लाख आबादी है। नगर से मार्ग से लगभग 35 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं और 50 हजार लोग...