अयोध्या, अक्टूबर 4 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण मे चिन्हित किए गए पात्रों के सत्यापन और ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद ही लाभ मिलता है। वर्ष 2018 मे हुए आवास प्लस सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई सूची मे प्रदेश के 36.57 लाख पात्र परिवारों को चिन्हित किया गया था। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इन सभी पात्र परिवारों को लाभ दिया जा चुका है। इसके बाद भी वंचित रह गए पात्रों की पहचान के लिए 2024 में शुरू हुए आवास प्लस सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है लेकिन देखने वाली बात यह है कि पात्र परिवारों को कब पक्की छत नसीब होती है। छप्पर के नीचे किसी तरह गुजर बसर कर रहे पात्र लोग आज भी 1.20 लाख रूपये का इंतजार पिछले कई माह से कर रहे हैं। इसी के चक्कर मे प्रधान के घर से लेकर तहसील व ब्लाक का चक्कर लगा रहे हैं। बोले छह माह पहले ...