अयोध्या, मई 24 -- अयोध्या। गर्मी, बरसात या ठंडी मौसम की मार कस्बा व प्रमुख बाजार तक सफर करने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। अयोध्या जिला मुख्यालय से कस्बा व प्रमुख बाजारों तक परिवहन निगम की एक भी बस सेवा यात्रियों को सुगम सफर का एहसास नहीं करा पा रही है, क्योंकि प्रमुख मार्गों के अलावा सभी संपर्क मार्ग परिवहन निगम बस सेवा से अछूते हैं। इसलिए कस्बा व प्रमुख बाजारों तक सफर के लिए महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग यात्रियों को हिचकोले खाकर डग्गामार वाहनों से सफर तय करना मजबूरी है। अयोध्या से रूदौली, हैरिग्टीनगंज, अमानीगंज, तारून, हैदरगंज सहित अन्य कस्बा व बाजार के लिए एक भी परिवहन निगम की बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के लिए कस्बा व बाजार से प्रतिदिन भारी संख्या में छात्र, व्यापारी, नौकरी पेशा व रोजगार के लिए लोगों का सरका...