अयोध्या, अक्टूबर 7 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोगों को घरों के नजदीक व्यापक प्राथमिक देखभाल के लिए अनेक प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से ग्रामीण लोगों को गांव के ही नजदीक प्राथमिक इलाज मिल जाता है। लेकिन समुचित इलाज मिलने में अभी कई समस्याओं को शासन प्रशासन को दूर करना होगा तभी लोगों को आरोग्य मंदिर का लाभ मिल पाएगा। आज भी प्रचार-प्रसार के अभाव मे ग्रामीण इलाज के लिए नजदीक आरोग्य मंदिर पर न जाकर दूर दूराज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुच जाते हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। ग्रामीण भारत की सेहत की नींव जिन कंधों पर टिकी है,वे कंधे आज खुद काम के बोझ से झुके हुए हैं। हम बात कर रहे हैं गांवो में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की। जिनकी भूमिका आज गांव-गां...