अयोध्या, जून 27 -- अयोध्या। कहने को अयोध्या विश्व पटल पर स्थापित हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल अयोध्या का चौतरफा विकास हो रहा है। यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश हैं। लेकिन अयोध्या शहर को 20 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राममंदिर बनने के बाद अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। अयोध्या में सैकड़ों होम स्टे, धर्मशालाएं हैं, जहां श्रद्धालुओं का ठहराव होता है। लेकिन अयोध्या धाम में ही बिजली कटौती की समस्या इन दिनों विकराल है। हालांकि गर्मी कम होने के कारण बिजली कटौती को लेकर बहुत आक्रोश लोगों में नहीं है। लेकिन विगत दिनों अयोध्या के कई मोहल्लों को 18 से 20 घंटे बिना बिजली के गुजारने पड़े हैं। बिजली गुल होने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि जिले के शहर...