अयोध्या, दिसम्बर 7 -- रामनगरी में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। अयोध्या स्मार्ट सिटी घोषित है और इसे सोलर सिटी बनाने के लिए शासन से लेकर नगर निगम प्रशासन तक जुटा है। सोलर सिटी योजना के तहत पूराबाजार ब्लॉक अन्तर्गत सरायरासी और रामपुर हलवारा गांव में एनटीपीसी द्वारा 40 मेगावाट के सोलर प्लांट की स्थापना भी की जा चुकी है। लेकिन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 60 वार्डों में 18 वार्ड जो विस्तारित क्षेत्रों में आते हैं, वहां की सड़कें और कालोनियां अंधेरे में रहती हैं। हालांकि पिछले करीब छह माह पहले विस्तारित क्षेत्रों में 3652 स्थानों को एलईडी लाइट लगवाने की कार्ययोजना तैयार की गई थी। लेकिन यह योजना अभी किस पड़ाव पर पहुंची है, इसकी जानकारी तक नगर निगम के प्रकाश विभाग के पास नहीं है। लोगों का कहना है कि शहर की सरकार अगर विस्तारित वार्डों में...