अयोध्या, सितम्बर 26 -- राम मंदिर बनने के बाद से ही आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रूप से संपन्न रामनगरी का पूरी दुनिया में आज डंका बज रहा है। देश-विदेश के राजनेता,शासनाध्यक्ष व देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या के लिए कूच करते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रेलवे हमेशा से काफी किफायती और आरामदायक परिवहन का साधन रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों के सफर के लिए अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से होकर ढाई दर्जन से अधिक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है। रेलवे स्टेशन की दशा व दिशा पर हिन्दुस्तान की बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। कहने को तो डबल इंजन की सरकार अयोध्या मे राम मंदिर के कायाकल्प के साथ ही जनपद की अन्य सरकारी संपत्तियों को भी चमकाने व संवारने का कार्य का रही है लेकिन अंग्रेजों के जमाने के स्टेशन अयोध्या कैंट आज भी उसी...