अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। रामनगरी में करीब एक साल पहले ही 32 नये पार्कों का सुंदीकरण कराया गया है। यहां बच्चों के खेल के लिए मैदान भी हैं लेकिन खेलने लायक सुविधाएं मयस्सर नहीं है। अवधपुरी कालोनी में करीब दर्जन भर पार्कों का सुंदरीकरण कराकर जनता को समर्पित किया गया है। अवधपुरी कालोनी में बने एक पार्क में योगासन की मुद्राओं के लिए स्टेच्यु लगाये गए हैं। लेकिन इस पार्क में मैदान में गड्ढे हो गए हैं। यहां कालोनी और आसपास के बच्चे आकर कैनवस बॉल से क्रिकेट खेलने खेलते हैं। लेकिन बारिश में यहां पानी भर जाता है। पार्क के मैदान में जहां बच्चे पिच बनाकर क्रिकेट खेलते हैं वह जगह-जगह धंस गयी है। बच्चे स्वयं मिट्टी पाटकर क्रिकेट की पिच बनाकर खेलने को मजबूर हैं। पार्क में जो चेयर लगायी गयी थी वह जगह-जगह से टूट रही है। इसके कारण यहां मार्निंग वॉक पर आ...