अयोध्या, अगस्त 8 -- रामनगरी की सबसे पॉश कालोनी में शुमार कौशलपुरी कालोनी में दो फेज हैं। फेज दो के हाल बुरे हैं। इस कालोनी की सबसे बड़ी समस्या सीवर की है। कालोनी में एक दर्जन पार्क हैं। अधिकतर पार्कों में ही सीवर टैंक बने हैं। 2005 में बनी कौशलपुरी फेज दो में जितने भी पार्क हैं उन सबमें सीवर टैंक बने हैं। सीवर लाइन का आज तक यहां निर्माण नहीं हुआ है। बरसात में यहां इतना जलभराव होता है कि लोगों को उसी में डूबकर गुजरना पड़ता है। जल निकासी के लिए यहां नाली तो बनी है लेकिन जबसे यह कालोनी बनी है यहां सीवर टैंक की सफाई नहीं हुई है। पेश है कालोनी की समस्या पर बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। शहर की सबसे बड़ी और पॉश कालोनी कही जाने वाली कौशलपुरी फेज दो में समस्याओं का अम्बार है। 2005 में जब से कालोनी बनी है तब से नाली का निर्माण नहीं...