अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। जनपद के ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं। क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां पर न तो कोई महिला चिकित्सक है और न ही प्रसव की व्यवस्था, जिससे महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा है। जहां पर न नर्स है न ही कोई डॉक्टर मरीजों को देखकर दवाई देने की जिम्मेदारी सिर्फ फार्मासिस्ट के कंधे पर है। फार्मासिस्ट ये जिम्मेदारी लगभग दो माह से निभा रहे है। विकासखड मवई अंतर्गत चार पीएचसी है, जिसमें सैदपुर उमापुर पूरेकामगार व पटरंगा गांव में स्थित है। जिसमें सैदपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। ये केंद्र सिर्फ फार्मासिस्ट के सहारे संचालित हो रहा है। कसारी गांव निवासी असलम व सुरजीत ने मांग की है कि प्र...