अयोध्या, मार्च 1 -- नम्बर गेम- 300 एकड़ में फैला है सोहावल का मैंगो बेल्ट 120 किसान करते है मैंगो बेल्ट में खेती सोहावल,संवाददाता।एक समय में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद के दशहरी आम का बोलबाला देश से लेकर विदेश तक होता रहा है। लेकिन सोहावल क्षेत्र के किसानों ने आम की बागवानी इस कदर शुरू किया कि दो दशक के बीच चारों तरफ सैकड़ों हेक्टेयर में आम के बाग ही नजर आने लगे और यहां के दशहरी, लंगड़ा, सफेदा, चोसा की हनक बिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल तक बढ़ गई। बढ़ते उत्पादन और बड़े-बड़े स्वादिष्ट दशहरी आम गुणवत्ता को लेकर कई प्रदेशों में अपनी पहचान और छाप छोड़ने लगे। जिसके बाद बढ़ते बागों की संख्या को देखते हुए सोहावल तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलाकर ग्राम सालारपुर से लेकर रुदौली सीमा क्षेत्र लोहियापुर तक फल पट्टी एरिया घोषित कर दिया ग...