अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या। सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क का उपयोग करता है। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से लोग हादसे में असमय जान गंवा देते हैं। ज्यादातर सड़क हादसों की बड़ी वजह सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही है। जहां सड़क पर चालकों के असावधानी बरतने और नियमों का पालन न करने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जहां वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर वाहन दौड़ा रहे हैं, वहीं शहर की सड़कों पर सुरक्षा के मानक दूर- दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन न होने से आए दिन हादसे में लोग चोटिल हो रहे हैं और जान तक चली जा रही है। अक्सर चालकों की असावधानी, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चला...