अयोध्या, अक्टूबर 24 -- भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही विकास के नित्य नए आयाम जुड़ते चले जा रहे हैं। राज्य सरकार जनपद अयोध्या को विश्व पटल पर नंबर एक बनाने के लिए हर वह प्रयास कर रही है जिससे अयोध्या विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी में एक हो। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा लगातार अयोध्या नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के नाम पर भारी भरकम बजट भी दिया जा रहा है। इसके बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सड़कें आज जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। बरसात के बाद लोगों को आस जगी थी कि क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा लेकिन उनकी ये उम्मीदे पूरी होते नहीं दिखाई पड़ रही हैं। नगर निगम क्षेत्र स्थित नाक...