अयोध्या, सितम्बर 28 -- बोले सड़कें दुर्दशा की शिकार, अब सभी को मरम्मत का इंतजार बरसात का सीजन खत्म हो गया है। अवध के नवाब की ओर से बसाये गये शहर फ़ैजाबाद में समय और बरसात की मार से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत अभी नहीं शुरू हो पाई है,जिसके कारण स्थानीय निवासियों तथा आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य स्थलों के आसपास आबाद इस मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर लापरवाही बरती जा रही है,जिसके कारण विकास की वह रोशनी अभी तक नहीं गली-मोहल्लों में नहीं पहुंच पा रही,जिसकी स्ताहनीय निवासियों को नगर निगम बनने और शहर के स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने के बाद इंतजार था। इस पर हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। अवध के नवाबों ने अपनी सल्तनत का केंद्र बनाने के बाद इस शहर का निर्माण और विकास किया। सल्तनत के...