अयोध्या, अक्टूबर 27 -- राम नगरी अयोध्या का विकास इन दिनों सर चढ़ के बोल रहा है। हाल ही में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में रिकार्डतोड़ दीप जलाकर गिनीज बुक में रिकार्ड भी दर्ज भी करा चुकी है। नगर निगम क्षेत्र स्थित को चमकाने के लिए शहर स्थित सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। लेकिन इन्हीं सब के बीच ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न मार्गों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। संपर्क मार्गों का आलम यह है कि इन मार्गों से वाहन से तो क्या पैदल भी नहीं चला जाता है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। जनपद के सभी 11 विकास खण्डों में स्थित ग्राम सभा में कोई ऐसी ग्राम सभा नहीं है कि जहां कोई संपर्क मार्ग जर्जर न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में बनी सड़कों की गिट्टियां उखड़ कर लापता हो चुकी हैं ...