अयोध्या, सितम्बर 29 -- बोले लाइट-साउंड और कलाकार सब तैयार, फिर भी नहीं है दर्शक शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली 15 दिवसीय रामलीला अयोध्या व महानगर में अलग-अलग की स्थानों पर होती है। इसके अलावा जिले के करीब -करीब ब्लाक में इसका आयोजन होता है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली रामलीला अलग-अलग समयों में होती है। ग्रामीण क्षेत्र की रामलीलाओं का आयोजन क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा होता है इसलिए आस पड़ोस के गांव के थोड़े दर्शक मिल भी जा रहे हैं। पेश है रामलीला के आयोजकों की दशा व दिशा पर एक रिपोर्ट... अयोध्या। शहरों में आयोजित होने वाली रामलीलाओं का स्तर अपेक्षा कृत बेहतर होने और आयोजन स्थल पर बैठने की व्यवस्था के बावजूद दर्शकों उपस्थिति न्यूनतम ही रहती है। इसके कारण आयोजन तो परम्परागत रूप से होते आ रहे हैं लेकिन वह औपचारि...